When the world goes dark, stars are there.
When the journey breaks up, hope is there.
When the entire world vanishes,
And you feel left alone, I am there.
Happy Raksha Bandhan!
Raksha Bandhan, meaning “Knot of Protection” is one of the most important festivals celebrated by Hindus throughout the world. The festival stands for the beautiful relationship shared between brothers and sisters. A lifelong promise of protection is made on this special occasion. It exhibits the beautiful relationship of love, care and affection between siblings.
Why do we celebrate raksha bandhan as per mythology?
असुरों के राजा बलि ने अपने बल और पराक्रम से तीनों लोकों पर अधिकार कर लिया था. राजा बलि के आधिपत्य को देखकर इंद्र देवता घबराकर भगवान विष्णु के पास मदद मांगने पहुंचे. भगवान विष्णु ने वामन अवतार धारण किया और राजा बलि से भिक्षा मांगने पहुंच गए. वामन भगवान ने बलि से तीन पग भूमि मांगी. पहले और दूसरे पग में भगवान ने धरती और आकाश को नाप लिया. अब तीसरा पग रखने के लिए कुछ बचा नहीं थी तो राजा बलि ने कहा कि तीसरा पग उनके सिर पर रख दें.
भगवान वामन ने ऐसा ही किया. इस तरह देवताओं की चिंता खत्म हो गई. वहीं भगवान राजा बलि के दान-धर्म से बहुत प्रसन्न हुए. उन्होंने राजा बलि से वरदान मांगने को कहा तो बलि ने उनसे पाताल में बसने का वर मांग लिया. बलि की इच्छा पूर्ति के लिए भगवान को पाताल जाना पड़ा. भगवान विष्णु के पाताल जाने के बाद सभी देवतागण और माता लक्ष्मी चिंतित हो गए. अपने पति भगवान विष्णु को वापस लाने के लिए माता लक्ष्मी गरीब स्त्री बनकर राजा बलि के पास पहुंची और उन्हें अपना भाई बनाकर राखी बांध दी. बदले में भगवान विष्णु को पाताल लोक से वापस ले जाने का वचन ले लिया. उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि थी और मान्यता है कि तभी से रक्षाबंधन मनाया जाने लगा.
A sister is both your mirror – and your opposite.
Please subscribe to our blog for regular updates. Also, Please share your precious feedback at https://goo.gl/maps/3RA2FNFeB982
Very beautiful write upbrhind the purpose of celebrating Raksha Bandhan
Thank you!